
Singrauli News: जिले में आज फिर एक शख्स ने कर ली आत्महत्या, आखिर क्यों? जाने क्या बात थी
बिहरा निवासी चूरामणि बसोर पिता शिवकुमार बसोर आज फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
Report: Ravendra Vishwakarma
Singrauli, Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश: सिंगरौली जिले के वैढ़न थाने के अंतर्गत आने वाले खुटार चौकी के अंतर्गत बिहरा ग्राम का निवासी चुरामणि बसोर ने आत्महत्या कर ली है।
- सुचना के बावजूद पुलिस को 3 घंटे हो गए अभी तक मौके वारदात पर नहीं पहुंची है।
- मरने वाला व्यक्ति चुरामणि बसोर को कई महीनों से पेट की बीमारी थी और वह ठीक भी हो चुकी थी लेकिन कुछ घटनाएं उसके साथ ऐसी घटी की बीमारी ठीक हुई तो दिमागी हालत खराब हो गई थी।
- दिमागी हालत ठीक होते हुए लगभग 1 महीने हो चुके थे लेकिन कल रात यानी 2 सितंबर को वह रात से गायब था और ढूंढने के बाद सुबह आम के पेड़ में लटका हुआ मिला।
खबरों के लिए इस न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपडेट्स पाते रहें।
https://www.updated24.com/
https://www.updated24.com/