Singrauli Corona Update: आज जिले में मिले 12 नए कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या बढ़कर हो चुकी है….
Singrauli Corona update: जब से सिंगरौली में नए कलेक्टर आए हैं तब से कोरोना के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है कारण क्या है यह तो पता नहीं। लेकिन इतना जरूर है कि यह प्रशासनिक लापरवाही हो सकती है।
Highlights:
- जिला सिंगरौली में दिनांक 24 अगस्त 2020 को 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि माननीय कलेक्टर द्वारा किया गया है।
- जिले में अब कुल पांडेमिक कोरोनावायरस के मरीज 321 हो चुके हैं।
- आज कोरोना संक्रमण से जीत 18 मरीजों को मिली है।
- जिले में 202 Corona के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
- जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 112
माननीय सिंगरौली कलेक्टर ने ट्विटर पर ट्विट कोरोना अपडेट की जानकारी दी है:
**सिंगरौली – कोरोना अपडेट*
मेडिकल बुलेटिन-24/8/20
▪️आज जिले में मिले 12 कोरोना पॉजिटिव
▪️अब जिले में कुल संख्या *321*
▪️आज कोरोना संक्रमण से जंग जीत *18* मरीज हुए स्वस्थ अब तक स्वस्थ हुए कुल मरीजों की संख्या- *202*
▪️जिले में एक्टिव केसों की संख्या– *112* pic.twitter.com/ikUyeYtZ66— Collector Singrauli (@CollectorSGL) August 24, 2020
सिंगरौली-जिले में कोरोना पॉजिटिव केस एरिया वाइज
- कटौली–बैढ़न–3
- जेपी निगरी –1
- हरदी–निवास-1
- झखरावल–देवसर–1
- CWS जयंत–1
- ICH–NSC–1
- चितरंगी—3
- 1 अन्य
खबरों के लिए इस न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपडेट्स पाते रहें।
https://www.updated24.com/
https://www.updated24.com/