Education: शिक्षा को धर्म जाति से ना जोड़ें – शैलेंद्र कुमार
शिक्षा को धर्म से न जोड़ें देश में शैक्षिक संस्थाएं चलती है डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के भारतीय संविधान से ना की जाति धर्म के आधार पर उक्त उद्गार है ।
updated24.com
Report: Rajendra Kumar Shah
पिछड़ा शोषित समाज स्वयंसेवक संघ (PS-5) के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार जी का कहा कि कुछ असामाजिक तत्व जो देश को एकता को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं एवं देश व समाज में जहर घोलने का प्रयास कर रहे हैं । वह शैक्षणिक संस्थाओं जैसे सनशाइन स्कूल के प्रबंधक के ऊपर जाति धर्म को लेकर सवालिया प्रश्न उठाए हैं वह बिलकुल झूठा मनगढ़ंत है।
होता है जातिगत भेदभाव
वह अपना राजनीतिक रोटी सेकने के लिए पहले की तरह ही समाज को भ्रमित कर रहे हैं, यह कृत्य उनकी ओछी मानसिकता का परिचायक है, सनशाइन स्कूल में पूरी निष्पक्षता की तरह सभी बच्चों को समान रूप से शिक्षा दी जाती है जिसका परिणाम है कि श्रवण कुमार साह 95.75%, यासमीन खानम 94.5% एवं नसीम सरवर 92.75%व नित्यानन्द सोनी 91.5 व अन्य कई छात्र अच्छे नंबरों से पास होकर स्कूल, समाज व जिले का नाम रोशन किए हैं। जिससे स्कूल का प्रतिशत भी काफी अच्छा एवं सराहनीय रहा है,
हर समाज को यह अधिकार है कि, अपने सामज के बच्चों को स्वागत कर पुरस्कृत करें एवं उनके हौसला अफजाई कर मनोबल बढ़ाये।
डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ के संभागीय अध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी के द्वारा अपने समाज के बच्चों को स्वागत सम्मान कर मनोबल बढ़ाने के लिए जो समाचार पत्रों में उनका नाम प्रकाशन कराया है । वह एक सराहनीय कार्य है।
हम उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं, साथ ही पिछड़ा शोषित समाज स्वयं सेवक संघ (PS-5) जिला सिंगरौली की ओर से मैं जिले एवं प्रदेश के उन सभी मेधावी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं। जो अपने घर-परिवार व समाज सहित जिले एवं प्रदेश का भी नाम रोशन किए है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
पिछड शोषित समाज स्वयं सेवक संघ (PS-5) जिला सिंगरौली
मध्य प्रदेश।
Read Also…
खबरों के लिए इस न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपडेट्स पाते रहें।
https://www.updated24.com/
https://www.updated24.com/