COVID-19: एक दिन में भारत मे 10770 कोरोना केस सामने आए- Today Updates
आज के दिन भारत मे 10770 कोरोना केस सामने आए।
यह एक दिन में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा आंकड़ा है
Today Updates: Rajendra Kumar, MP
पूरी दुनिया में भारत जनसंख्या में भी नंबर वन होने जा रहा है इस बात की चिंता नहीं।
वैसे जितनी बेसब्री से गृहमंत्री जी को बिहार के चुनाव का इंतजार है उससे कई ज्यादा बेसब्री से बिहार की जनता को भी बिहार के चुनाव का ही इंतजार है, लोगों का कहना है जिस तरह दिल्ली में दिखाए थे उसी तरह बिहार में भी दिखाएंगे।
मुद्दा यह है कि सबसे ज्यादा चाहे मजदूर हो या नेता हो बिहार में पाए जाते हैं और इसको रोना के चक्कर में सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों को हुई है इससे साफ जाहिर होता है कि मजदूर और आम जनता सरकार से नाखुश हैं।
और देश के गृहमत्री अमित जी चुनावी रैली में हैं
गृहमंत्री चुनाव की तैयारी में व्यस्त है,
प्रधानमंत्री फेंकने में व्यस्त हैं,
जनता इन सब को झेलने में व्यस्त है।
इसी तरह की अपडेट पाने के लिए कमेंट करें और बताएं और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
खबरों के लिए इस न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपडेट्स पाते रहें।
https://www.updated24.com/
https://www.updated24.com/