बारहसिंघा जैसे जंगली जीवो का शिकार अभी रूका नहीं, सिंगरौली माडा क्षेत्र में पाया गया घायल हिरण हुआ इलाज़
सिंगरौली: माडा के जंगली इलाकों में हिरण का शिकार हो रहा है जंगल विभाग को पता नहीं है, कोई जांच नहीं की गई।
बारहसिंघा हिरण को जिला अस्पताल बैढ़न में भर्ती कराया गया 24 घंटे डॉक्टर की निगरानी में।
![]() |
बारहसिंघा का गार्डन में चल रहा है इलाज |
Updated 24.com
Report: Ravendra Vishwakarma
बारहसिंघा माडा के जंगली इलाकों में शिकारियों से से भागता हुआ आया और बेजुबान जानवर का लंबा सिन्ह की वजह से सिंह झाड़ियों में फंस कर रह गया। जिसका फायदा उठाकर शिकारी कुत्ते पहुंचे और नोच कर खाने की तैयारी में जुट गए। बारहसिंघा की सींग तो टूट ही गई थी। तब तक आसपास के लोगों को पता चला और उन्होंने कुत्तों को भगाया हिरण को जंगल विभाग के हवाले कर दिए।
वेटरनरी हॉस्पिटल पहुंचे
बारहसिंघा के पिछले हिस्से को कुत्तों ने नोच खाया था लेकिन हिरण अभी मरा नहीं था गाड़ी में बैठा कर काफी खून बह चुके हिरण को जंगल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा Waidhan के veterinary hospital में पहुंचा कर इलाज करवाए।
बारहसिंघा का इलाज होने के बाद उसको veterinary hospital में ही रखा गया है जब तक कि वह पूरी तरह ठीक नहीं हो जाता। डॉक्टर पूरी तरह से हिरण की निगरानी कर रहे हैं 24 घंटे देखरेख में रहेंगे हाजिर।
खबरों के लिए इस न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपडेट्स पाते रहें।
https://www.updated24.com/
https://www.updated24.com/