मध्य प्रदेश: सिंगरौली की महिला को घर में शौचालय ना होना पड़ा महंगा नतीजा जंगली ने ले ली जान – कर्सुआ लाल
Singrauli news: 60 वर्षीय महिला सुबह के लगभग 4:00 या 5:00 बजे शौच के लिए गई थी बाहर भैंस समझ कर आ गई जंगली जानवर भालू के सामने, हो गई शिकार, बॉडी को पुलिस ले गई पोस्टमार्टम के लिए।
![]() |
करिश्मा राजा भालू का हमला 60 वर्षीय महिला की गई जान |
ग्राम करसुआ राजा टोला कानपुरा, पोस्ट कर्सुआ राजा, थाना माडा में भालू के हमले से महिला की मौत जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष स्वर्गीय श्री राम प्रताप की पत्नी पुत्र का नाम रामनरेश साहू वकील जिनकी मृत्यु हो गई।
घटना के बाद रिपोर्ट के अनुसार बंधौरा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को ले गई जिसका पोस्टमार्टम कर उनके परिवार वालों को वापस किया जाएगा।
जंगल विभाग की लापरवाही?
सब जानते हैं भालू एक खतरनाक और जानलेवा जानवर है तो अर्ली मॉर्निंग घर से निकलना ठीक नहीं होगा साथ ही जंगली जानवर भालू जैसे खतरनाक जानलेवा जानवर को कंट्रोल में न कर पाना क्या जंगल विभाग की लापरवाही या बेदखली हो सकता है?
खबरों के लिए इस न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपडेट्स पाते रहें।
https://www.updated24.com/
https://www.updated24.com/