ब्रेकिंग न्यूज़ CORONA : सिंगरौली में 20 वर्षीय युवक कोरोना से संक्रमित निकला, देखिये पूरी खबर- अपडेटेड 24
सिंगरौली: जिला में 19 जून को मुख्यालय से सहज 8 किलोमीटर ही दूर स्थित धरौली कला गांव के एक 20 वर्षीय युवक को कोरोना पॉजिटिव मिला युवक, मरीज के मिलने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया युवक के संक्रमित होने की पुष्टि जिला चिकित्सालय वैढ़न सिंगरौली से की गई।
युवक की तलाश उसके गृह ग्राम घोरौली कला में की जा रही है।
मीडिया के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 18 जून को महाराष्ट्र राज्य से वर्णन जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बरौली निवासी एक 20 वर्षीय युवक अपने घर आया घर जहां होम क्वेरंटइन के तहत युवक का ब्लड सैंपल को लेकर यहां की स्वास्थ्य टीम ने रीवा मेडिकल कॉलेज के लैब में भेजा शुक्रवार की रात के लगभग 10:00 बजे युवक के सैंपल का रिपोर्ट रीवा से प्राप्त की गई जिसमें उक्त युवक को रोना से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है यहां एक बात बताते चलें कि जिला चिकित्सालय बैठन में शुक्रवार से ही पिता और बेटी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं दोनों को रोना से संक्रमित हैं हालांकि पिता बेटी शुक्रवार की रात दिल्ली से आए हुए होने की खबर हुई है।
कोरोना पॉजिटिव के 3 मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य को लेकर पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।
खबरों के लिए इस न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपडेट्स पाते रहें।
https://www.updated24.com/
https://www.updated24.com/